ज्वालामुखी : कपिल शर्मा ( TSN)-विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी में श्रद्धालुओं द्वारा जिला कांगड़ा के शक्तिपीठों में नकद चढ़ावे का रिकार्ड बन गया है। श्रावण अष्टमी मेले में 1लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और 40 लाख 10 हजार 762 रुपए का नकद चढ़ावा मां ज्वाला के चरणों में अर्पित किया।
बता दें कि पिछले वर्ष 2023 के श्रावण अष्टमी मेलों में 28 लाख 59 हजार 512 का चढ़ावा हुआ था। ज्वालादेवी मंदिर में इस बार 11 लाख 51 हजार 250 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा के नेतृत्व में श्रावण अष्टमी मेले संपन्न हुए उन्होंने सभी विभागों का आभार व्यक्त किया है कि शांतिपूर्ण ढंग से मेले संपन्न हुए कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।