मुंबई (एकता): सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती बॉलीवुड में काफी पुरानी और मशहूर है। हाल ही में ‘जवान’ के बाद अब ‘टाइगर 3’ की सिनेमाघरों में गूंज सुनाई देने जा रही है। दरअसल शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। मीडिया सूत्रों के अनुसार अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म इस साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी मेकर्स ने फिल्म का टीजर या ट्रेलर जारी नहीं किया।
फिल्म का प्रमोशन ना होने की वजह से कहीं इसका प्रभाव बॉक्स ऑफिस पर न पड़े। वहीं फिल्म को रिलीज होने में अभी 2 महीने का समय है। फिलहाल अभी तक तो किंग खान की जवान का ही जलवा दिखाई दे रहा है। ऐसे में टाइगर 3 का प्रमोशन करने से कुछ फायदा नहीं होगा। लेकिन कई मेकर्स का कहना है कि इससे फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि फिल्म जवान के मेकर्स ने भी इसका कुछ खास प्रमोशन नहीं किया था। ट्रेलर फिल्म की रिलीज से थोड़े दिन ही पहले आया था। अभी तक फिल्म शानदार चल रही है। सलमान खान की भी फिल्म को इसकी कोई खास जरूरत नहीं है।
‘टाइगर 3’ में कैमियो करते नजर आएंगे शाहरुख
बता दें कि ‘टाइगर 3’ में शाहरुख कैमियो करेंगे। फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान जोया और टाइगर के रूप में तहलका मचाने को तैयार हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है। टाइगर के दोनों पार्ट में दोनों ने काफी अच्छी भूमिका निभाई थी। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।
दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे रिकॉर्ड
गौरतलब है कि पहली फिल्म साल 2021 में आई ‘एक था टाइगर’ ने काफी रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। वहीं साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट आया। वह भी काफी सुपरहिट साबित हुई। ऐसे में फैंस ‘टाइगर 3’ पर नजर टिकाए बैठे हैं।