करनाल, 29 जनवरी –करनाल की पुरानी अनाज मंडी स्थित हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। टीम सुबह ही कार्यालय में दाखिल हो गई। टीम ने पहुंचते ही सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर और पुराना रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया। इस छापेमारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया और सभी अधिकारी कर्मचारी दंग रह गए।
प्रथम जांच में कई गड़बड़ियां आई सामने
पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम कार्यालय में जांच के दौरान कार्यशैली में काफी अनियमिताएं पाई गई है। गुरमीत सिंह फील्ड अधिकारी भी गैर मौजूद पाए गए है। छापेमारी के दौरान टीम ने पिछड़े वर्ग को दिए जाने वाले लोन समेत अन्य सरकारी योजनाओं की फाइलें खंगाली। करीब 1100 लंबित मिली है और अभी तहकीकात की जा रही है।
सीएम फ्लाइंग डीएसपी सुशील कुमार का कहना ये
सीएम फ्लाइंग डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि हमें इस कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। बहुत सी शिकायतें यह अभी आ रही थी कि जिनके पास लोन लेटर है उन्हें लोन नहीं दिया जा रहा। वहीं अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन कार्यालय में नहीं मिलते। उन्होंने बताया कि अब तक जांच में करीब 1100 पहले पेंडिंग पाई गई है बहुत सी ऐसी फाइलें भी हैं जो सरकार की योजना के पात्र हैं लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक फील्ड ऑफिसर गुरमीत सिंह भी गैर हाजिर मिले है, जांच के दौरान जो भी खामियां पाई गई हैं उसकी रिपोर्ट बनाकर हेड ऑफिस में भेज दी जाएगी ताकि खामियां में सुधार हो सके और जो अधिकारी कर्मचारी खामियों का जिम्मेदार है उस पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।