हिसार,16 दिसम्बर —-हरियाणा में ट्रैकटरो के प्रदर्शन के आहवान पर आज हिसार मैय्यड रामायण टोल प्लाजा किसानो ने ट्रेकट्ररो पर प्रदर्शन किया। सभी किसान आज किसान नेता दशरत के नेतृत्व में टोल प्लाजा पर एक एकत्रित हुए। सभी किसान हिसार के अलग अलग गावो से ट्रेकटर लेकर पहुचे थे। टोल प्लाजा से सभी किसान ट्रेकटरो पर किसानी झंडा लगाकर रवाना हुए और किसानो ने हांसी के एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
किसान नेता दशरत ने कहा कि किसानो का तेरह महीने से लगातार आ्दोलन किया था सरकार ने एमएसपी को पूरा नही किया है। किसान नेता ने कहा कि अब तीन स्थानो पर किसानो पर धरना लगाया हुआ है और जगजीत सिंह डल्ले वाल आमरण अनशन पर बैठे है उनकी हालत नाजूक है अगर डल्लेवाल को कुछ हो गया है सभी किसान हरियाणा में आंदोलन करेगे। किसान नेता दशरत ने कहा कि हरियाणा की जनता परेशान है उन्होने कहा कि सभी किसान नेता एक है। उन्होंने कहा कि सौ किसान जा रहा है परंतु सरकार उन्हें भी रोक रही है। उन्होंने कहा कि मांग को लेकर यहा आंदोलन लगातार करते रहेगे। उन्हेने कहा कि आज देश के राष्ट्रपति के नाम एसड़ीएम के माध्यम से ज्ञापन देगे।