हिसार,17 दिसम्बर —प्रेस को जारी बयान में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जनरल सेक्रेटरी संदीप सिवाच ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी जिला हेड क्वार्टर पर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अपनी मांग को लिए ज्ञापन सौंपेंगे। हिसार मे यह पढ़ाव 17 दिसम्बर को होगा और जिले के सैकड़ो किसान इस दिन लघु सचिवालय के गेट के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
हरियाणा अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है क्योंकि इस देश को आजादी भी आंदोलनों से ही मिली थी. जबकि आज भाजपा सरकार द्वारा किसानों को अपनी फसल की एमएसपी की मांगों को लेकर शांति पूर्ण तरीके से पैदल भी दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा है और उनको शंभू व खनोरी बॉर्डर पर रोक रखा है.जबकि सरकार में बैठे हुए लोगों ने खुद यह है बयान दिए हैं कि किसान पैदल दिल्ली आ सकते हैं.जिला प्रधान सतीश बेनीवाल ने कहा है कि सरकार इसी तरह आंदोलनकारी किसानों की मांगों को न मानकर तानाशाही रवैया अपनाए रखती हैऔर देश में एक बार फिर बड़ा आंदोलन खड़ा होगा.