Shimla,25 April(TSN)-सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने डिजिटल युग के साथ कदम मिलाते हुए अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स (WAVES)’ लॉन्च कर दिया है।यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेज़ पर उपलब्ध है,जिसमें उपयोगकर्ता लाइव टीवी,ऑन-डिमांड वीडियो,रेडियो स्ट्रीमिंग, गेम्स, ई-बुक्स और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
लॉन्च किया गया ‘वेव्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म
शिमला में आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कलस्टर हेड एवं उपनिदेशक कश्मीर सिंह ने बताया कि ‘वेव्स’ पर 65 से अधिक लाइव चैनल, मल्टी-लैंग्वेज मूवीज़ और टीवी शोज़, 12 भाषाओं में कंटेंट, और फ्री-टू-प्ले गेमिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।सबसे खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर ‘क्रिएटर कॉर्नर’ के रूप में एक विशेष सुविधा दी गई है, जो नए और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को अपना कंटेंट अपलोड करने और दर्शकों तक पहुंचाने का मौका देगा।कश्मीर सिंह ने बताया कि ‘वेव्स’ को परिवारों के लिए सुरक्षित, शिक्षाप्रद और मनोरंजक कंटेंट के एकमात्र प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को भी प्रमुखता से प्रदर्शित करेगा।