Mandi,dharamveer-हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक बेटे द्वारा अपने पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह दर्दनाक घटना जोगिंद्रनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत द्रुबल पंचायत के द्रोबड़ी गांव में बीती रात घटित हुई।
जानकारी के अनुसार,36 वर्षीय मुकेश का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।जब यह विवाद बढ़ने लगा तो 59 वर्षीय पिता प्रताप,जो जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त थे,बीच-बचाव करने लगे।इसी दौरान गुस्से में आकर मुकेश ने अपने पिता पर किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। यह हमला इतना गंभीर था कि प्रताप वहीं गिर पड़े और परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मां और पत्नी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही जोगिंद्रनगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया।पुलिस ने मुकेश की मां और पत्नी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी को पुलिस ने कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।एसपी मंडी,साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।