Nurpur,Sanjeev-भाजपा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा है कि सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मंडी-पठानकोट फोरलेन परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। जसूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि कंडवाल से लेकर कांगड़ा तक चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर जल्द ही एनएचएआई,संबंधित एसडीएम और जिला उपायुक्त कांगड़ा के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा, “मेरे सांसद बनने से पहले यह परियोजना लगभग ठप पड़ी थी, लेकिन पिछले एक वर्ष में इसमें उल्लेखनीय गति आई है।” साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पूर्ववर्ती भाजपा सांसदों के कार्यकाल में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई थी, जिससे परियोजना में देरी हुई।सांसद ने बताया कि कुछ तकनीकी और प्रशासनिक समस्याएं सामने आई थीं, जिन्हें अब प्राथमिकता से सुलझाया जा रहा है ताकि फोरलेन का निर्माण तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके।