Chamba,16 October-:चंबा जिले के तीसा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुवाड़ी में हुए वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।उपप्रधान पद के लिए हुए चुनाव में हारने वाले उम्मीदवार को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर विजेता दिखा दिया गया है,जबकि वास्तविक विजेता को हारा हुआ घोषित किया गया है।इस गड़बड़ी के खिलाफ उम्मीदवार महबूब मोहम्मद ने खंड विकास अधिकारी (BDO) तीसा को शिकायत पत्र सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
महबूब मोहम्मद का कहना है कि 2021 में हुए चुनाव में उन्हें 230 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी को 243 वोट प्राप्त हुए थे। उस समय उन्हें 13 वोटों से हारने की जानकारी दी गई थी।लेकिन हाल ही में जब उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट चेक की,तो पाया कि साइट पर उन्हें विजेता दिखाया गया है और उनके प्रतिद्वंदी को 182 वोट मिले दर्शाए गए हैं।इस विसंगति पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि,“यह कैसे संभव है कि साइट पर आंकड़े बदल गए हों। इसकी निष्पक्ष जांच होना बेहद जरूरी है।”
वहीं खंड विकास अधिकारी तीसा अरविंद कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुवाड़ी पंचायत चुनाव से संबंधित ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है।“मामले की पूरी तरह से जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”