कुरुक्षेत्र,31 मार्च-कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्मसरोवर से तीन साल के मासूम की किडनैपिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है।यह घटना सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे की है,जब खेड़ी जट्टा लालडू (मोहाली, पंजाब) के भट्टे पर काम करने वाले मजदूर परिवार स्नान के लिए ब्रह्मसरोवर पहुंचे थे।पीड़ित परिवार बिहार के सुपौल जिले के गगहेटी सुपरा का रहने वाला है और लालडू के ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है।
पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में लगी
सोमवार को स्नान के बाद रामामान अपनी पत्नी पूजा और अन्य परिजनों के साथ खरीदारी में व्यस्त थे।पूजा ने अपने तीन साल के बेटे अंकुश को उसकी बुआ के पास छोड़ा। लेकिन कुछ देर बाद जब बुआ भी खरीदारी में लग गई, तो बच्चा उनसे अलग हो गया। इस घटना के बाद बच्चा ना मिलने पर मां का रो–रो के बुरा हाल है!आरोप लगाया कि पीली साड़ी में आई महिला बच्चे को केला देकर बहला-फुसलाकर ऑटो में बैठाकर फरार हो गईं। जब परिजनों ने अंकुश को इधर-उधर तलाशा, तो उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और इलाके के CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि, बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया था। इस घटना के बाद ब्रह्मसरोवर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।फिलहाल अभी तक बच्चा कोई सुराग नहीं मिला है,पुलिस जांच में जुटी हुई है!