Ambala,30 September-लगभग एक साल बाद कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष चुना,जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शायराना अंदाज में कहा – “इफ़्ताआए इश्क रोता है क्या, आगे आगे देखिए होता है क्या।”
विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस ने अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चुनने में ही एक साल लगा दिया। अगर ये कभी सत्ता में आए और पाकिस्तान से युद्ध हो जाए, तो फैसला लेने तक पाकिस्तान की सेना दिल्ली पहुँच जाएगी।”एशिया कप में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख से ट्रॉफी न लेने के फैसले का विज ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि “खून से सने हाथों से,जिन्होंने धार्मिक यात्रियों का खून किया, उनसे ट्रॉफी लेना उचित नहीं था। भारतीय खिलाड़ियों ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया, वही असली ट्रॉफी है।”
सूर्यकुमार यादव द्वारा अपनी मैच फीस पहलगाम पीड़ितों को दान करने पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि कुछ पाकिस्तान-समर्थित राजनेता इस पर आपत्ति जता रहे हैं, लेकिन यह आलोचना गलत है।इसके अलावा,बिहार में SIR प्रक्रिया के बाद जारी की गई नई मतदाता सूची पर भी विज ने कहा कि “यह शुद्ध मतदाता सूची है। जिन्हें आपत्ति थी, उन्हें सुधार का समय दिया गया था। अब किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”