Delhi, 12 August-हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव भारद्वाज ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ऊना से कांगड़ा के बीच कुन्नाह होते हुए नई रेल लाइन के सर्वे की मांग रखी। यह प्रस्तावित रेल मार्ग हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा को सीधे देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ेगा, जिससे छात्रों, श्रद्धालुओं, व्यापारियों, सैनिकों और पर्यटकों को विशेष सुविधा मिलेगी।
देवी सर्किट के रूप में होगी रेल लाइन का विकास
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “राज्य की अर्थव्यवस्था की मजबूती उसकी रेल और सड़क कनेक्टिविटी पर निर्भर करती है। नई रेल लाइन से न केवल सड़क यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि राज्य की आर्थिक प्रगति में भी तेजी आएगी। यह मार्ग देवी सर्किट के रूप में कालेश्वर महादेव, ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी, बगलामुखी, बज्रेश्वरी, चामुंडा देवी, मसरूर मंदिर और बाबा बालकनाथ मंदिर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ेगा। साथ ही, NIT, IIIT, मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के हज़ारों छात्रों को भी लाभ मिलेगा।”
राजीव भारद्वाज ने कहा,“कांगड़ा जिला धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।यहां दलाई लामा जी का निवास, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम,पौंग बांध और धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजनाएं जैसे प्रमुख स्थल हैं। नई रेल लाइन से इन सभी स्थलों तक आसान पहुंच संभव होगी, जिससे पर्यटन, व्यापार और स्थानीय रोजगार को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे प्रदेश के राजस्व और आर्थिक अवसरों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।”
दोनों सांसदों ने विश्वास व्यक्त किया कि रेल मंत्री शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण परियोजना के सर्वे की स्वीकृति प्रदान करेंगे, जिससे हिमाचल प्रदेश में संपर्क, पर्यटन और आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।