हमीरपुर, अरविन्द सिंह (TSN)-वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी की संसद में पेश रिपोर्ट पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हमीरपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष आखिकार क्यों बक्फ बोर्ड में पारदर्शिता नही चाहता है। ।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जेपीसी बनाई जाए और इस मसले को हल किया जाए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकसभा में गृह मंत्री ने स्पष्ट किया है कि किसी भी राजनीतिक दल को लगता है कि इसमें किसी की बात को संलग्न नही किया है तो उसे भी जोडा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा बक्फ की जमीनों का लोगों को दुरूपयोग नही करने देगे और सदुपयोग हो इसके लिए सरकार काम करेगी।
दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर विपक्ष के सवालों पर बोले अनुराग ठाकुर
दिल्ली में चुनावों के बाद मुख्यमंत्री के लिए चेहरा नही मिल पाने के विपक्ष के सवालों पर जबाब देते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के लोगों को सब्र करने की जरूरत है क्योंकि अभी तो आठ ही दिन हुए है और अभी साठ महीने बाकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेहतर सरकार चलाकर देंगे और जिन लोगों ने पिछले कई सालों से दिल्ली को विनाश व भ्रष्टाचार से खराब किया है।उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में अच्छी सरकार बना कर देंगे और एक जनता की चुनी हुई दो तिहाई बहुमत की सरकार बन कर आएगी और दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाकर दिखाएगी।