Hamirpur,Arvind singh (TSN)-केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेतृत्व से स्पष्टता की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक संबंधों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जिम्मेदार बयानबाज़ी होनी चाहिए और राष्ट्रहित सर्वोपरि रहना चाहिए।
हमीरपुर कार्यालय में जन समस्याएं सुनने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए ठाकुर ने कहा कि कुछ कांग्रेस नेताओं के बयानों से ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे पाकिस्तान के हितों की चिंता अधिक कर रहे हों। उन्होंने कहा, “जब बात भारत की सुरक्षा और रणनीतिक हितों की हो, तो दो टूक और स्पष्ट रुख अपनाना ज़रूरी है।”
प्रमुख टिप्पणियाँ:
ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद, सर्जिकल स्ट्राइक और जल-साझेदारी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस नेतृत्व की अस्पष्टता जनता के मन में सवाल खड़े कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान इन बयानों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के विरुद्ध इस्तेमाल करता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “राजनीति अपनी जगह है, लेकिन राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान पर सभी दलों को एक स्वर में खड़ा होना चाहिए।”
जन संवाद कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी:
ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 17 विधानसभा क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जन संवाद लोकतंत्र की आत्मा है, और वे समय-समय पर क्षेत्र में आकर जनता से सीधे संवाद करते रहेंगे।
आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल को लेकर अपील:
अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रस्तावित राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल को लेकर नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा, “ऐसी तैयारियों से हम संकट की घड़ी में जान-माल की हानि को कम कर सकते हैं। जनसुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।”