Mandi,23 July-सराज और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की जिम्मेदारी अब एसडीआरएफ,होमगार्ड और स्थानीय पुलिस को सौंप दी गई है।केंद्र सरकार से आई सेना,वायुसेना,एनडीआरएफ और आइटीबीपी की टीमें हालात सामान्य होने के बाद वापिस लौट गई हैं।
आपदा के बाद प्रदेश सरकार के अनुरोध पर इन केंद्रीय एजेंसियों को मंडी जिला के सराज क्षेत्र सहित अन्य प्रभावित इलाकों में भेजा गया था। सबसे पहले वायुसेना की टीम ने वापसी की क्योंकि सड़क मार्ग बहाल हो जाने के बाद राहत सामग्री की आपूर्ति सुगम हो गई थी।इसके बाद धीरे-धीरे सेना,एनडीआरएफ और आइटीबीपी की टीमें भी लौट गईं।
मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि इन सभी टीमों ने न केवल सर्च ऑपरेशन में बल्कि राहत सामग्री,दवाइयां और जरूरी सामान दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सड़कों के बंद रहने के दौरान राहत सामग्री पैदल ही प्रभावित लोगों तक पहुंचाई गई।अब राहत और बचाव कार्यों की जिम्मेदारी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ),होमगार्ड और स्थानीय पुलिस निभा रही हैं। ये टीमें सराज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सक्रिय रूप से राहत कार्यों और सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं।