Dharamshala– प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के बीच पालमपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने युवाओं को परीक्षा में पास करवाने के नाम पर ठगी का जाल बिछाया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सात संदिग्धों से पूछताछ की है और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस को इंटेलिजेंस से मिली थी अहम सूचना
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को इंटेलिजेंस सोर्स से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग लिखित परीक्षा में पास करवाने के नाम पर पैसों की उगाही कर रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को पालमपुर उपमंडल के एक परीक्षा केंद्र से कुछ युवकों को डिटेन कर पूछताछ की।
ठगी का गहराता जाल,कई लिंक तलाशने में जुटी पुलिस
पुलिस को आशंका है कि यह कोई स्थानीय नहीं,बल्कि संगठित ठगी गिरोह हो सकता है,जिसके राज्य के अन्य हिस्सों में भी लिंक हो सकते हैं।फिलहाल पुलिस गहन जांच में जुटी है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।एसएसपी ने कहा कि जल्द ही मामले से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर कर लिया जाएगा।
धर्मशाला में पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
धर्मशाला क्षेत्र में इस तरह के 4 से 5 मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में खनियारा क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया था।पालमपुर की घटना इसी कड़ी का हिस्सा हो सकती है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के झांसे में न आएं और परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी या सहायता केवल आधिकारिक माध्यमों से ही प्राप्त करें.