Shimla, 23 July-हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण को लेकर केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ने दिलाया भरोसा दिलाया
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि हिमाचल में टनल और ब्रिज के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सुरंगों और पुलों के माध्यम से प्रदेश के लिए स्थायी और सुरक्षित यातायात समाधान तैयार किए जाएंगे। मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र में प्रस्तावित एक सुरंग के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की योजना भी बनाई गई है।
NHAI की कार्यशैली में किया जाएगा व्यापक बदलाव
गडकरी ने जानकारी दी कि IIT रुड़की सहित अन्य संस्थानों को परामर्शदाता नियुक्त किया गया है, जो प्रदेश में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित टनल और ब्रिज की डिजाइन और री-डिजाइन पर कार्य करेंगे। आने वाले समय में NHAI की कार्यशैली में व्यापक बदलाव किया जाएगा और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए सड़क निर्माण को मजबूती प्रदान की जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हिमाचल में आपदा के चलते जिन सड़कों को नुकसान पहुंचा है, उनकी मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा।
सांसद हर्ष महाजन ने पीएम और केंद्रीय मंत्री का जताया आभार
सांसद हर्ष महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए बड़ी धनराशि जारी की है। अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने 2023 की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹2006.40 करोड़ की सहायता मंजूर की है। इसमें से ₹451.44 करोड़ की पहली किस्त 7 जुलाई, 2025 को जारी भी कर दी गई है।हर्ष महाजन ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि केंद्र से मिलने वाली इस सहायता राशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि राहत कार्यों का लाभ सही जगह और सही लोगों तक पहुंचे।