Panchkula,21 April –मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला के सुखदर्शनपुर गांव स्थित श्री माधव गौशाला में श्री राधा-कृष्ण मंदिर का लोकार्पण किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना,पौधारोपण तथा गौसेवा की और गौशाला को अपने कोष से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
माधव गौशाला में श्री कृष्ण मंदिर का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान किसानों को राहत देने की घोषणा करते हुए कहा कि हाल ही में हुई आगजनी से प्रभावित किसानों को सरकार मुआवजा देगी।अब तक 801 एकड़ फसल नुकसान की सूचना मिली है,जिसका आकलन कर राहत राशि दी जाएगी।साथ ही,पशुधन या अन्य नुकसान की भरपाई भी की जाएगी।मुख्यमंत्री ने गौ संरक्षण को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक माधव गौशाला को लगभग 47 लाख रुपये की अनुदान सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में श्री राधा-कृष्ण मंदिर को आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बताया.उन्होंने बताया कि गौशाला बजट 595 करोड़ रुपये कर दिया गया है,जो 2014 से पहले मात्र 2 करोड़ था।तीन गौ-अभ्यारण्य (पानीपत, हिसार, पंचकूला) बनाए गए हैं जिनमें 6500 बेसहारा गौवंश को आश्रय दिया गया है।683 पंजीकृत गौशालाओं में 4 लाख गौवंश का पालन-पोषण हो रहा है।
608 गौशालाओं को पिछले वित्त वर्ष में 166 करोड़ रुपये चारे के लिए दिए गए।