Shimla,24 September- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी सुधारों के ऐलान पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आठ वर्षों तक करों का बोझ डालने के बाद अब जनता को गुमराह कर रही है और राहत देने का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।
चौहान ने कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया था,जिससे गरीब और आम उपभोक्ता बुरी तरह प्रभावित हुए। उन्होंने याद दिलाया कि उस समय राहुल गांधी ने इसे “गब्बर सिंह टैक्स” करार दिया था।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीते आठ साल में 55 लाख करोड़ रुपये जीएसटी से वसूले गए,लेकिन जनता को कोई ठोस फायदा नहीं मिला।उन्होंने यह भी कहा कि रूस से सस्ता तेल खरीदा गया,पर इसका लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा। चौहान ने स्पष्ट किया कि केंद्र से राज्यों को मिलने वाला जीएसटी शेयर कोई एहसान नहीं बल्कि संवैधानिक अधिकार है।
नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार को पांच वर्षों में 13,000 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था,जबकि मौजूदा कांग्रेस सरकार को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इससे प्रदेश को करीब 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।उन्होंने भाजपा पर सवाल दागते हुए कहा कि,“2017 में जीएसटी लागू करते समय किसकी सरकार थी और आज टैक्स कम करने का श्रेय कौन ले रहा है?