बिलासपुर, सुभाष ठाकुर ( TSN)– विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चौथे नवरात्रि के दिन रविवार को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा. इस अवसर पर माता के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा अर्चना की गई.
बता दें कि पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र पूजन के लिए माता के दरबार में पहुंच रहे हैं.जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता जी के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है.इसके अलावा पुलिस के द्वारा भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं.श्री नैना देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का भी अच्छा प्लान इस बार बनाया गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकर की दिक्कत का सामना न करना पड़े.