Palwal,7 April- उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ सोमवार को सुबह सरकारी गाड़ी की बजाए कैंप कार्यालय से साइकिल चलाते हुए जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला वासियों को साइक्लोथॉन में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई नशामुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन यात्रा बुधवार 9 अप्रैल को पलवल जिला के उपमंडल होडल में प्रवेश करेगी। उपायुक्त ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण में बढ़चढ़कर योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो जिला वासियों के साथ-साथ सभी कर्मचारी और अधिकारियों से आह्वान करते हैं कि वो भी बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर साइकिल को ही वाहन के रूप में उपयोग करें या फिर पैदल ही आवाजाही करें ताकि वातावरण को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने वाहन का प्रयोग न करें। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे भी सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल से ड्यूटी पर आएं। इससे जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा वहीं हमारा शरीर भी स्वस्थ व तंदुरुस्त रहेगा।