Rohtak,11 October-रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का करनाल पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।चंडीगढ़ से लौटने के बाद उन्होंने करनाल में पार्टी नेताओं और समर्थकों से मुलाकात की।
पत्रकार वार्ता में हुड्डा ने IPS वाई पूरन कुमार की संदिग्ध मृत्यु के मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। केवल SIT नहीं, बल्कि इसकी न्यायालय की निगरानी में जांच होनी चाहिए,तभी सच्चाई सामने आएगी।उन्होंने कहा कि यदि एक ईमानदार अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। हुड्डा ने तीखे शब्दों में कहा कि दोषी चाहे कितना भी बड़ा हो, बच नहीं पाएगा।न्याय सबके लिए समान होना चाहिए।किसानों के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा —धान खरीद में देरी,भुगतान में गड़बड़ी और प्रशासनिक लापरवाही से किसान त्रस्त हैं, जबकि सरकार मस्त है।हुड्डा ने कहा कि वाई पूरन कुमार जैसे ईमानदार अधिकारी की मौत ने पूरे हरियाणा की आत्मा को झकझोर दिया है। उन्होंने इसे सिस्टम की निष्पक्षता पर सवाल बताया।