Chamba,4 August-चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जिले को 785.32 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी।इसमें 136.74 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और 648.58 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान चुराह विधानसभा क्षेत्र में 561.95 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बिजली बोर्ड के दो हाइडल प्रोजेक्ट — सेइकोठी-1 और सेइकोठी-2 — का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर चम्बा के विधायक नीरज नैयर और कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष ललित ठाकुर भी मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से जिले के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए,लेकिन उन्होंने चम्बा के लिए करोड़ों की योजनाओं को स्वीकृति देकर यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार दूरस्थ क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है।कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मिंजर मेला परितोषिक वितरण समारोह में भी हिस्सा लिया और खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया।साथ ही मेले के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया।