धर्मशाला,राहुल चावला(TSN)–आईपीएल सीज़न के चलते धर्मशाला एक बार फिर क्रिकेट के रंग में रंग गया है। स्टेडियम के बाहर रौनक देखते ही बनती है,जहां देशभर से आए विक्रेताओं ने अपने स्टॉल्स सजाए हुए हैं।क्रिकेट प्रेमी कैप,जर्सी,हेडबैंड और वुवुज़ेला जैसे आइटम्स खरीदते नजर आए। टिकट खिड़कियों पर सुबह से लंबी लाइनें लगी रहीं और लोग मैच की टिकट लेने के साथ-साथ स्टेडियम के बाहर जमकर खरीदारी करते दिखे।
पर्यटकों ने कहा–”धर्मशाला की खूबसूरती बेमिसाल”
देश के कोने-कोने से पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों को न केवल मैच का इंतजार है,बल्कि वह धर्मशाला की प्राकृतिक सुंदरता से भी अभिभूत हैं।दिल्ली,मुंबई,चेन्नई और पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि टीवी पर जितनी खूबसूरत यह जगह दिखती है,असल में उससे कहीं ज्यादा मनमोहक है।
“क्रिकेट के बहाने दोस्त भी साथ आ गए”
दिल्ली निवासी अतुल अग्रवाल, जो एक ग्रुप के साथ पहुंचे हैं,ने बताया कि उनका पूरा समूह खासतौर पर पंजाब और लखनऊ के बीच होने वाला मैच देखने आया है।उन्होंने कहा, “हम अलग-अलग शहरों से हैं लेकिन क्रिकेट ने हमें एक जगह ला दिया। धर्मशाला का अनुभव अविस्मरणीय है।”
“मौसम ने बना दिया सफर यादगार”
मुंबई से आए राजेश ने कहा,“हम लोग छुट्टी मनाने आए थे, लेकिन जब पता चला कि मैच भी यहीं है तो तय कर लिया कि यहीं रहेंगे। धर्मशाला का मौसम बहुत ही सुकून देने वाला है – मुंबई की गर्मी के बाद यह किसी जन्नत से कम नहीं लगता।”