Shimla,16 October-:मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) प्रदान करने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया है।उन्होंने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दिवाली का बड़ा तोहफा है, जो मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और कर्मचारियों के हितों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है और जनता को राहत पहुंचाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।विपक्ष पर निशाना साधते हुए चौहान ने कहा कि भाजपा आज पांच गुटों में बंटी हुई पार्टी बन चुकी है और उसके पास अब जनता से जुड़े कोई सार्थक मुद्दे नहीं बचे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता और सरकार की सफल नीतियों से भाजपा बौखलाई हुई है तथा अब उसका एकमात्र उद्देश्य सरकार को घेरने का प्रयास करना मात्र रह गया है।उन्होंने कहा कि जनता भली-भांति समझती है कि प्रदेश सरकार जनहित में काम कर रही है और आने वाले समय में सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सभी के सामने आएंगे।