अंबाला (एकता): हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। बता दें कि बारिश से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक एक तरफ जहां मौसम सुहावना हुआ है और वहीं प्रदूषण भी कम हुआ। किसानों का साफ तौर पर कहना है कि बारिश हमेशा ही फसलों के लिए लाभदायक होती है।
बारिश और ठंड बढ़ने से फसलें काफी अच्छी होंगी और पैदावार भी ज्यादा होगी। अगर अंबाला की बात करें तो रात से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम सुहावना हुआ पड़ा है। वहीं लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। बारिश कभी भी फसलों के लिए नुकसानदायक नहीं होती बल्कि लाभदायक होती है।
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने किसानों से अपील करते हुए कहा था कि बारिश को देखकर ही फसल को पानी लगाएं। उन्होंने कहा कि आजकल किसान खुद जागरूक हैं और मौसम को देखकर ही फसल को पानी लगाते हैं।