Ambala,25 September-श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई पहल की है। इसके तहत भारत गौरव ट्रेन शुरू की जा रही है,जिसमें 9 दिनों के भीतर चार ज्योतिर्लिंग और स्टैचू ऑफ यूनिटी की यात्रा करवाई जाएगी।ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को तीनों समय का भोजन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम उपलब्ध होंगे।
भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं को एक विशेष यात्रा का अवसर प्रदान कर रहा है।9 दिनों की इस यात्रा में उज्जैन महाकालेश्वर, इंदौर ओंकारेश्वर,द्वारका नागेश्वर,द्वारकाधीश और वेरावल सोमनाथ जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके साथ ही स्टैचू ऑफ यूनिटी का भी भ्रमण शामिल होगा।यात्रा के लिए यात्रियों को तीन अलग-अलग पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं,जिसमें नाश्ता,दोपहर और रात का भोजन,साथ ही मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी। सुरक्षा के मद्देनज़र सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं।यह विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर से शुरू होगी, और इसकी बोर्डिंग कई स्थानों से होगी, जिनमें अंबाला कैंट भी शामिल है।इस योजना से श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।