Shimla,Sanju-हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आधुनिक हिमाचल के निर्माता कहे जाने वाले स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर 23 जून को शिमला के रिज मैदान स्थित दौलत सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
हिमाचल निर्माण के संकल्प के साथ दी जाएगी श्रद्धांजलि
वीरभद्र सिंह के सुपुत्र एवं राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर शिमला पहुंचें और वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘नए हिमाचल’ की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लें।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि “वीरभद्र सिंह न केवल एक राजनेता, बल्कि हिमाचल के निर्माता थे, जिनकी दूरदृष्टि और सेवा भाव से राज्य का सर्वांगीण विकास संभव हो पाया।” प्रतिमा का अनावरण 23 जून को सुबह 10 बजे किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक गैर-राजनीतिक कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्यमंत्री,दिल्ली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के कई प्रमुख चेहरों को भी आमंत्रित किया गया है।
विक्रमादित्य सिंह,लोक निर्माण मंत्री,हिमाचल प्रदेश:
“यह सिर्फ श्रद्धांजलि का अवसर नहीं है,बल्कि हिमाचल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेने का भी दिन है। हम सब मिलकर नए हिमाचल की परिकल्पना को साकार करें।”