दिल्ली (एकता): Railway में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। ईस्टर्न रेलवे की ओर से एक अप्रेंटिस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें 3115 पद पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार बिना देर किए इस भर्ती के लिए जल्द अप्लाई कर सकते हैं। वह आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस Campaign के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितम्बर से शुरू होगी। उम्मीदवार 26 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तय की गई है। जानकारी के मुताबिक इस भर्ती में फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन आदि पद शामिल हैं।
Essential Educational Qualification
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह 10वीं पास होना चाहिए। इतना ही नहीं उसके पास इस Subject में आईटीआई सर्टिफिकेट भी हो। तभी उसे यह नौकरी मिल सकती है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 15 साल और 24 साल तय की गई है। इतना ही नहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्गों को के उम्मीदवारों को कई नियमों में भी छूट दी जाएगी।
जानिए कितनी देनी होगी Application fee
अप्लाई करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जो उम्मीदवार किसी ओर जाति के हैं उन्हें थोड़ी छूट प्रदान की गई है।
आसान नहीं होगा उम्मीदवार का चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल पेपर के आधार पर होगा। जो कि उनके लिए आसान नहीं होगा। उन्हें इसके लिए तैयारी करनी होगी।
भर्ती के लिए ऐस करें आवेदन
सबसे पहले आवेदन के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद उम्मीदवार को भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
उसे जरूरी डिटेल्स भरकर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
इसके बाद वह आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।