Shimla,22 August-डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली ने लोगों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है। किहार सिविल अस्पताल में 9 डॉक्टरों की स्वीकृत पोस्ट होने के बावजूद एक भी डॉक्टर तैनात नहीं है। इस गंभीर मसले को लेकर स्थानीय लोग अनशन पर बैठ गए हैं।
अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी,लोग अनशन पर
विधानसभा के मानसून सत्र में डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर ने यह मामला जोरदार तरीके से उठाया।उन्होंने कहा कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज तो खोल दिए गए हैं लेकिन उनका अपना भवन तक नहीं है।वहीं अस्पतालों में डॉक्टर न होने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।डीएस ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी विधायकों वाले क्षेत्रों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास और सुविधाएं दे,लेकिन दुर्भाग्यवश डलहौजी को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने जवाब में कहा कि डॉक्टरों के इंटरव्यू किए जा रहे हैं और उनकी तैनाती जल्द होगी। लेकिन डीएस ठाकुर का कहना है कि बरसात के मौसम में जब सड़कें बंद हो रही हैं,ऐसे समय अस्पतालों में डॉक्टर न होना जनता के लिए बड़ी मुसीबत है.