दिल्ली (एकता): Indian Air Force में जाने का हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी वायुसेना में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको बिना देरी किए जल्द आवेदन करना होगा। भारतीय वायुसेना की ओर से आयोजित एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, IAF AFCAT के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
बता दें कि उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानि 30 दिसंबर तक तय की गई है। इसके माध्यम से वायुसेना में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी में शॉर्ट सर्विस ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। हालांकि कुल 317 वैकेंसी को भरने के लिए इसी साल नोटिफिकेशन निकाला गया था। सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवार को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा। सबसे पहले उम्मीदवार को बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद क्रेडेंशियल के जरिए से login कर फिर आवेदन पत्र भरना होगा।
जानकारी के मुताबिक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16, 17 एवं 18 फरवरी को किया जाएगा। उम्मीदवार के पास 12वीं में मैथ एवं फिजिक्स के साथ कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ Graduation की डिग्री होनी चाहिए। इस नौकरी के लिए उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 26 साल निर्धारित की गई है।
वायुसेना का क्या काम होता है?
वायुसेना एक राष्ट्र की सैन्य संगठन की एक शाखा होती है जिसका मुख्य कार्य उस देश की वायु सुरक्षा, वायु चौकसी एव जरूरत होने पर वायु यु+द्ध करना होता है। इस सेन्य संगठन की संरचना थलसेना, नौसेना या अन्य शाखाओं से अलग और स्वतंत्र होती है।