दिल्ली (एकता): अगर आप बैंक में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। SBI ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती पर 5280 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है। अब उम्मीदवारों को आवेदन के लिए समय मिल जाएगा। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर जाकर इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
बता दें कि इन पदों के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 17 दिसंबर, 2023 कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए कुल 5280 रिक्तियों को भरना है। एसबीआई सीबीओ भर्ती परीक्षा 2023 अस्थायी रूप से जनवरी 2024 के लिए निर्धारित है।
भर्ती के लिए आयु सीमा
जो उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनकी आयु 21 साल से कम नहीं और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर आरक्षित श्रेणी वालों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिली है।
शैक्षिक योग्यता
जो इस भर्ती के आवेदन कर रहे हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की होनी चाहिए। बता दें कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र होंगे। योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा, दस्तावेजों की स्क्रीनिंग और अंतिम शारीरिक साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
Application fee
SBI सीबीओ भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित आवेदकों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जो उम्मीदवार दूसरी कैटेगरी के हैं उन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
जानें कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाना होगा।
- ‘RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS’ के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें और login करें।
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।