पटना,30 जून(दलजीत विक्की)-तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में अकाल अकादमी बरू साहिब की ओर से एक दिवसीय गुरूमत फुलवारी गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें अकाल अकादमी की शिक्षिका हितपाल कौर जी,मनिंदर कौर जी,जसप्रीत कौर जी एवं गोबिन्द नगर , चितकोहरा,श्री गुरू तेग बहादुर विधालय की शिक्षिका अवनिंदर कौर जी एवं फ़्रेज़र रोड गुरुद्वारा साहिब से अविनाश कौर जी के द्वारा बच्चों को कई प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया.
इसमें गुरूवाणी का ज्ञान,सिखी मर्यादा,बड़ों का आदर सम्मान करने के तौर तरीक़े, सिख गुरू साहिबानों के नाम ,पंज प्यारों के नाम,सिख इतिहास की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया गया । शिक्षिकाओं से हर साल ऐसे गुरूमुखी शिक्षा कैम्प आयोजित करने का निवेदन किया।
बच्चों को देखकर मुझे अपना बचपन याद आया : गुरविंदर सिंह
इस मौके पर तख्त पटना साहिब के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने विशेष तौर पर पहुंचकर बच्चों की हौसला अफजाई की और सुप्रीटेंडेंट दलजीत सिंह के साथ मिलकर बच्चों को पुरस्कृत भी किया।गुरविंदर सिंह ने कहा आयोजित कैम्प में बच्चों के बीच शामिल हो मुझे अपना बचपन याद आ गया उन्होंने बड़ू साहिब से आए आयोजकों से अपील की कि इस तरह के कैंप भविष्य में भी तख्त पटना साहिब और बिहार के अन्य इलाकों में लगाए जाए।