Delhi,18 August-भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा वरिष्ठ राजनेता एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन जी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
महाजन ने कहा कि सी. पी. राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा है।वे लंबे समय से सामाजिक सरोकारों, शिक्षा, प्रशासन और संसद के विभिन्न दायित्वों से जुड़े रहे हैं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े होने के कारण उनमें राष्ट्रसेवा,संगठनात्मक क्षमता और अनुशासन की गहरी छाप दिखाई देती है।उनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली, ईमानदार छवि और लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति निष्ठा ने उन्हें आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया है।अपने कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा, विज्ञान, ग्रामीण विकास एवं वंचित वर्गों के उत्थान हेतु अनेक महत्त्वपूर्ण पहलें की हैं। उनका जीवन राष्ट्रवाद,सेवा और लोकहित के आदर्शों से परिपूर्ण है।महाजन ने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन अपने अनुभव,दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता से उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे तथा राष्ट्रहित में ऐतिहासिक योगदान देंगे।