Kurukshetra,16 October-स्वास्थ्य विभाग ने देर रात शाहाबाद में भ्रूण लिंग जांच के मामले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।मुख्य आरोपी अंबाला का रहने वाला है और पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में था। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सोनू बजाज इससे पहले भी छह बार इसी प्रकार के मामलों में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर था।
डॉक्टर रमेश सबरवाल ने जानकारी दी कि इस गिरोह के बारे में लंबे समय से सूचना मिली थी।कल आरोपी शाहाबाद में एक महिला के घर भ्रूण लिंग जांच करने पहुंचे,जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।एक महिला को ग्राहक बनाकर भेजा गया था, जिसमें जांच के लिए 40 हजार रुपए में डील तय हुई थी।20 हजार की पेमेंट ऑनलाइन करवाई गई थी और बाकी 20 हजार की राशि के साथ आरोपी पकड़े गए। इस डील में एक अस्पताल कर्मचारी संदीप भी शामिल था।