हिसार, 20 अगस्त : हरियाणा के हिसार में कल बारिश हुई. जिसमें हिसार के रोड लबालब भर गए. मौसम विभाग के अनुसार हिसार में (213.6) बारिश होती है.जबकि (149.6 ) दर्ज की गई है.फिलहाल हिसार में तीस प्रतिशत बारिश कम हुई है। बारिश के कारण जिंदल पार्क आटो मार्किट, सैकटर चौदह, सामान्य अस्पताल में पानी भर गया. जिस कारण वाहन चालको को आने जाने में परेशानियों का सामाना करना पडा।
बता दे कि हिसार में (49) एमएम बारिश हुई है।मौसम विभाग के अनुसार आज और यैलो अलर्ट रहेगा हरियाणा प्रदेश में ( 248.8 )एमएम बारिश हो चुकी है। हरियाणा कृषि विश्वद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डा. एमएल खिचड के अनुसार अभी बारिश की संभावना बनी हुई है,पहले के मुकाबले इस बार बारिश कम हुई है। हिसार में हुई बारिश के कारण जिंदल पार्क के समीप लोगों के वाहन बंद हो गए. बताया जा रहा है यहा पर तीन फुट तक पानी भर गया है। स्थानीय निवासी दीपक जोगेद्र का कहना है कि हिसार में पानी निकासी के उचित प्रबंध नही है जिसके कारण लोगों को दिक्क़ते हो रही है।