Kullu-हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मानसून के सक्रिय होते ही जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग ने जिले में 5 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रशासन सतर्क,लोगों से अपील उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नदी-नालों के पास न जाए।ट्रैकिंग या अन्य पर्यटन गतिविधियों की योजना बनाते समय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखें।
पांच डिवीजनों में हालात गंभीर:
बंजार: 11 सड़कों पर आवागमन बंद
आनी: 21 रूट्स अभी भी अवरुद्ध
मनाली: 8 ट्रांसफॉर्मर ठप
थलौट: 19 ट्रांसफॉर्मर बाधित
जलापूर्ति: 100 से अधिक प्रभावित योजनाओं को बहाल कर दिया गया है
सड़क और पुल मरम्मत कार्य तेज़
राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (बिंदु ढांक के पास): मरम्मत कार्य तेज़ी से जारी, दो दिन में दोतरफा यातायात बहाल होने की संभावना
सैंज-रैला पुल: यातायात के लिए बहाल
मनिहार के पास: सड़क बहाली का कार्य युद्धस्तर पर
प्रशासन ने सभी उपमंडलों में निगरानी बढ़ा दी है और राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है। जनता से मौसम अलर्ट का पालन करने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।