Mandi,Dharamveer-रेड अलर्ट के बीच मंडी जिले में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।बीते 24 घंटों में हुई भारी वर्षा ने जिले को करीब 4 करोड़ 22 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है।जिला भर में 198 सड़कें यातायात के लिए बंद हो चुकी हैं, जिनकी बहाली का कार्य प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा है।
एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह ने जानकारी दी कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं दर्ज की गई थीं,जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ।हालांकि,हाईवे को जल्द ही बहाल कर दिया गया, लेकिन औट के पास भारी लैंडस्लाइड के कारण वहां अब भी वन-वे मूवमेंट ही संभव हो सका है।सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र धर्मपुर उपमंडल रहा,जहां 47 सड़कें बंद हो गईं हैं। जिला प्रशासन ने हर जगह मशीनरी तैनात कर दी है और बहाली का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
प्राकृतिक आपदा से अकेले 3.80 करोड़ रुपये की संपत्ति का सीधा नुकसान हुआ है,जबकि शेष नुकसान अन्य विभागों से संबंधित है।बिजली और पानी की आपूर्ति भी व्यापक रूप से बाधित हुई है,जिसे बहाल करने के लिए संबंधित विभाग की टीमें मैदान में जुटी हैं।मौसम विभाग ने आने वाले समय में येलो अलर्ट जारी किया है।एडीसी ने आमजन से अपील की है कि बिल्कुल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।