Chintpurni,21 April(TSN)-मंगलवार को नया बस स्टैंड चिंतपूर्णी में अड्डा इंचार्ज कप्तान सिंह और कंडक्टर मुश्ताक मोहम्मद ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रूप सिंह पुत्र बाबू सिंह मोगा का पर्स और बैग 15000 कैश सहित वापस लौटाया।यह घटना सोमवार की है जब रूप सिंह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से होशियारपुर के लिए रवाना हुए थे।
रूप सिंह ने बताया कि वह अपना पर्स नगदी सहित बस में ही भूल गए थे.रूप सिंह ने बताया कि वह होशियारपुर में अपना इलाज करने के लिए जा रहे थे और वह चिंतपूर्णी में किसी धर्मशाला में कार्यरत हैं।जब वह बस में बैठकर होशियारपुर पहुंचे,तो उन्हें पता चला कि उनका पर्स गुम हो गया है।
कंडक्टर ने दिखाई ईमानदारी
होशियारपुर में बस से सवारियां उतारने के बाद कंडक्टर मुश्ताक मोहम्मद ने जब देखा कि बस के अंदर एक पर्स पड़ा हुआ है जिसमें नगदी भी है,तो उसने इसको चेक किया। पर्स में एक आधार कार्ड मिला,जिससे रूप सिंह का पता और फोन नंबर मिला।कंडक्टर ने तुरंत रूप सिंह से संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनका पर्स मिल गया है।
अड्डा इंचार्ज ने पर्स सौंपा
मंगलवार सुबह को रूप सिंह के रिश्तेदार ने पर्स को 15000 की नगदी सहित अड्डा इंचार्ज कप्तान सिंह से बरामद किया। रूप सिंह के रिश्तेदार ने अड्डा इंचार्ज और कंडक्टर का धन्यवाद किया और कहा कि यह ईमानदारी की बहुत अच्छी मिसाल है।
बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को मिली राहत
रूप सिंह बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें होशियारपुर में इलाज के लिए जाना था।पर्स और नगदी वापस मिलने से उन्हें बहुत राहत मिली है।रूप सिंह और उनके परिवार ने माता चिंतपूर्णी का शुकराना किया और अड्डा इंचार्ज और कंडक्टर की ईमानदारी की प्रशंसा की।
प्रदेश सरकार को ईमानदार कर्मचारी को सम्मानित करने की अपील
रूप सिंह और उनके परिवार ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि अड्डा इंचार्ज कप्तान सिंह और कंडक्टर मुश्ताक मोहम्मद की ईमानदारी की मिसाल को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया जाए।यह एक अच्छा उदाहरण होगा जो अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करेगा।