Mandi,Dharamveer(TSN)–आपातकालीन स्थितियों में राहत कार्य अब अधिक तेज़,सुरक्षित और कुशल हो सकता है,और इसका श्रेय जाता है IIT मंडी के विद्यार्थियों और प्रोफेसरों की एक अनुभवी टीम को।इस टीम ने एक अनोखा मल्टी-एजेंट रोबोटिक सिस्टम विकसित किया है,जो हवा और ज़मीन दोनों में एक साथ काम करने में सक्षम है।
हवाई और ज़मीनी तकनीक का बेहतरीन समन्वय
यह अत्याधुनिक सिस्टम एक ग्राउंड व्हीकल और एक एरियल ड्रोन को एक साथ जोड़ता है।ग्राउंड व्हीकल का काम राहत सामग्री को सही स्थान तक पहुँचाना होता है,जबकि एरियल ड्रोन मार्गदर्शन और नेविगेशन की भूमिका निभाता है।दोनों उपकरण पूरी तरह स्वायत्त हैं और एक-दूसरे से समन्वय बनाकर कार्य करते हैं।
IIT मंडी में बना देशी समाधान
इस सिस्टम को IIT मंडी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स केंद्र में विकसित किया गया है। इसकी नींव प्रो. अमित शुक्ला द्वारा रखी गई थी और इसे प्रो. अशोक कुमार के निर्देशन में और आगे बढ़ाया गया। छात्रों ने इसे डिज़ाइन करने और व्यवहारिक रूप देने में लगभग दो वर्ष लगाए हैं।
भविष्य की ओर एक कदम
फिलहाल यह सिस्टम राहत सामग्री पहुँचाने के लिए तैयार है, लेकिन भविष्य में इसमें और सुधार कर ऑटोमेटिक लोडिंग व अनलोडिंग की क्षमता भी जोड़ी जाएगी।इस टेक्नोलॉजी का उपयोग न सिर्फ आपदा राहत में बल्कि वेयरहाउस मैनेजमेंट, औद्योगिक लॉजिस्टिक्स और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।