जींद : चन्द्रिका ( TSN)- सिविल अस्पताल में इन दिनों ओ.पी.डी. 2 हजार के पार पहुंच गई है।ज्यादातर मरीज बुखार, उल्टी, दस्तक के सामने आ रहे हैं। ज्यादा गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग तुरंत दाखिल कर रहा है और बाकी को जरूरत के अनुसार दवाइयां देकर घर भेज रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी एम.एस. डॉ. राजेश भोला ने 45 डिग्री के पार चल रहे तापमान में लिक्विड की मात्रा बढ़ाने की सलाह दी है। आमतौर पर सिविल अस्पताल में पहले 1500 की ओ.पी.डी. होती थी, लेकिन लू का प्रकोप बढ़ने के चलते अब मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा हुआ है। तबीयत खराब होने पर लोग सिविल अस्पताल में पहुंच रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को लू के मौसम को देखते हुए पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, लेकिन फिर भी कई लोगों को मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है।