जालंधर | शहर में गर्मियों की छुट्टियों के चलते बाजारों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रमुख बाजारों में अगले सप्ताह के दौरान छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं, जिस कारण दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। लोग बाजार बंद होने से पहले अपनी जरूरी खरीदारी निपटाने में जुटे हैं।
व्यापारी संघों ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जरूरत का सामान पहले से ही खरीद लें ताकि छुट्टियों के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। इसी कड़ी में होलसेल दवा विक्रेताओं ने भी अपनी छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
होलसेल कैमिस्ट ऑर्गनाइजेशन (WCO) के अध्यक्ष रिशु वर्मा और कोषाध्यक्ष निशांत चोपड़ा ने बताया कि 19 से 22 जून तक होलसेल दवाइयों की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान दिलकुशा मार्केट, रामा कृष्ण मार्केट, यूनियन कॉम्प्लेक्स, ढिल्लों कॉम्प्लेक्स, त्रिवेदी कॉम्प्लेक्स, पी. एंड आर कॉम्प्लेक्स और जयदेव मार्केट की सभी दुकानों पर ताले लटकेंगे। उन्होंने दवा खरीदने वाले ग्राहकों से आग्रह किया है कि समय रहते अपनी जरूरत की दवाएं खरीद लें ताकि छुट्टियों के दौरान कोई परेशानी न हो।