बिलासपुर, सुभाष ठाकुर ( TSN)-अब सुबह व शाम किसी भी समय वर्चुअल माध्यम से घर बैठे मां नयना के लाईव दर्शन किए जा सकेंगे। एक तरह घर से ही श्रद्धालु नयनादेवी शक्तिपीठ का वर्चुअल टूअर कर पाएंगे। इसके लिए मंदिर न्यास प्रशासन की ओर से शक्तिपीठ को डिजिटाईज कर दिया गया है। मंदिर गेट की एंट्री से लेकर दर्शन कर बाहर निकलने तक का पूरा टूअर डिजिटल तरीके से किया जा सकता है।
मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल चौधरी ने बताया कि नैना देवी माता की ऑफिशियल बेवसाईट पर जाकर क्लिक करते ही मां नयना के लाईव दर्शन कर पाएंगे। धर्मपाल चौधरी पिछले काफी समय से इस अहम प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे थे। इस नवरात्र में मां नयनादेवी का यू-टयूब चैनल भी लांच कर दिया गया है जिस पर हर समय मां नयनादेवी की आरती व अन्य कार्यक्रम लाईव प्रसारित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही फेसबुक पेज और व्हाट्स-ऐप चैनल के जरिए भी मां नयना का दीदार किया जा सकेगा। यही नहीं, इंस्टाग्राम पर भी मंदिर दर्शन की सुविधा उपलब्ध है। मंदिर न्यास की ओर से मंदिर दर्शन की यह हाईटैक सुविधा शुरू कर दी गई है जिसका श्रद्धालु घर बैठे लाभ उठा सकते हैं। जो लोग नयनादेवी नहीं आ सकते या फिर घर से बहुत दूर रहते हैं उनके लिए मां नयना के दर्शन करने की सुविधा बेहतर है। इसके अलावा यदि कोई श्रद्धालु ऑनलाईन माध्यम से मंदिर के लिए डोनेशन देने का इच्छुक है तो इसके लिए भी मंदिर न्यास की ओर से ऑनलाईन सुविधा शुरू की गई है। मंदिर का पूरा सिस्टम हाईटैक किया गया है।