Palwal,09 April-खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को पलवल अनाज मंडी का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पलवल मंडी में 35 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है और किसानों को पेमेंट भी हो गई है।पलवल जिले की अन्य मंडियों में आ रही उठान की समस्या पर उन्होंने कहा कि जहां दिक्कत आ रही है,वहां भी कॉन्ट्रैक्टर को आदेश जारी कर दिए हैं वहां से भी जल्द लिफ्टिंग का कार्य शुरू हो जाएगा।वहीं जिले की मंडियों में अटल कैंटीन न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज से कैंटीन सुविधा शुरू हो जाएगी इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।इस अवसर पर उपायुक्त डॉ.हरीश कुमार वशिष्ट और मार्किट कमेटी के अधिकारी भी मौजूद थे।
मंडी में बूथों के लाइसेंसों को लेकर आ रही समस्या
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मंडी का दौरा कर किसानों और आढ़तियों से बातचीत की गई।मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद सुचारू रूप से चल रही है।गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं है।मंडी में 2 लाख 16 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि मंडी में गेहूं की आवक लगातार हो रही है।गेहूं की खरीद के बाद लिफ्टिंग का कार्य की ठीक प्रकार से चल रही है।करीब 35 प्रतिशत गेहूं की उठान कर दिया गया है।गेहूं की खरीद के बाद किसानों को फसल का पेमेंट भी किया जा रहा है। यह राशि किसानों के खातों में डाली जा रही है।राजेश नागर ने कहा कि गेहूं की फसल बेचने के दौरान किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए खरीद एजेंसियों को दिशा निर्देश दिए गए है। गेहूं का उठान समय पर हो इसके लिए कांट्रेक्टर को निर्देश जारी किए गए है।उन्होंने कहा कि होडल अनाज मंडी में भी लिफ्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।वहीं मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान गौरव तेवतिया ने कहा कि उन्होंने मंडी में बूथों के लाइसेंसों को लेकर आ रही समस्या को मंत्री के सामने रखा था जिसपर मंत्री ने उन्हें इसके समाधान का आश्वाशन दिया है।