Shimla-प्रदेश के कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने युवा नेता नीरज भारती की हालिया फेसबुक पोस्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट की है।मंत्री ने बताया कि नीरज भारती की कुछ व्यक्तिगत शिकायतें थीं, जिन्हें आपसी संवाद से सुलझा लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब न तो कोई नाराजगी है और न ही इस्तीफे की कोई संभावना।
चंद्र कुमार ने नीरज भारती को एक जुझारू और ऊर्जावान नेता बताया,जिनका राजनीतिक अनुभव मूल्यवान है।उन्होंने कहा कि नीरज कभी-कभी भावनाओं में बहकर तीखी बातें कर जाते हैं,लेकिन उनके विचारों और योगदान का पार्टी सम्मान करती है।
ट्रांसफर नीति पर भी जताई चिंता
कृषि मंत्री ने प्रदेश में ट्रांसफर नीति की अस्पष्टता पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर अब कार्यकर्ताओं के लिए फुल-टाइम काम जैसा बन गया है और इसमें कई बार अनुचित हस्तक्षेप देखने को मिलता है। शिक्षा विभाग की स्थिति तो और भी गंभीर है। उन्होंने माना कि इस मुद्दे पर कई बार समितियां बनीं, लेकिन कोई ठोस समाधान अब तक नहीं निकला।
केंद्र से राहत राशि को बताया अपर्याप्त
2023 की प्राकृतिक आपदा को लेकर भी मंत्री ने केंद्र सरकार से मिली राहत राशि को अपर्याप्त बताया।उन्होंने कहा कि ₹2006 करोड़ की राशि प्रदेश को हुए नुकसान के मुकाबले बहुत कम है और यह “ऊंट के मुंह में जीरा” जैसी है। उन्होंने केंद्र से और अधिक सहयोग की अपेक्षा जताई।