Hamirpur,Arvind Singh(TSN):मंडी के बाद अब हमीरपुर जिला उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।यह धमकी एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से भेजी गई,जिसमें दोपहर करीब 2:30 बजे विस्फोट की बात कही गई थी।
ईमेल प्राप्त होते ही प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसी ऑफिस को खाली करवा लिया। परिसर को पूरी तरह घेर लिया गया है और उसे अस्थायी पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।सुरक्षा के लिहाज से डॉग स्क्वॉड और बम डिटेक्शन टीम मौके पर पहुंची हैं, जबकि क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पूरे कार्यालय परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता लगाया जा सके।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि ईमेल में बम की सूचना के अलावा कुछ संदिग्ध वाहनों के इलाके में देखे जाने की बात भी कही गई है, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को चंबा डीसी ऑफिस को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए पूरे प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।