हिसार,25 मार्च–महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 अप्रैल को होगा,उसी समय यहां से उड़ाने शुरु होगी।यहां हिसार से बेहतर सीट के ऐयर विमान की उडान अयोध्या के लिए भरेगी।फ्लाइट का किराया अभी तय नहीं किया गया है.एयरपोर्ट के ट्रायल के लिए अठाईस मार्च को दिल्ली से एक विमान हिसार आएगा। नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास करेगे।
बता दें कि हिसार के एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल चुका है और सरकार का एयरलाइंस एयर के साथ समझौता हो चुकी है। उड़ान सेवाएं बायल गैप फंडिंग के आधारित होगी.इस स्कीम में यात्रियों से ज्यादा किराया नहीं लिया जाएगा।यह ऐसी वित्तीय सहायता है जो सरकार की तरफ की से दी जाती है.इसमें सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा इससे परियोजना को लाभ मिल जाता है।
उडाने कहा उडेगी
हिसार ऐयर पोर्ट से उडाने जल्द शुरु हो जाएगी.हिसार से पहले चरण में अयोध्या,जम्मू,जयपुर,दिल्ली अहमदाबाद, चंडीगड़ के लिए हवाई उडाने उडेगी। अगर यात्रियों की संख्या बढेगी तो उस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी।
इससे पहले भी उड़ी थी उड़ान
तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस विमान के पहले यात्री बने थे। उनके साथ तत्कालीन सांसद बृजेंद्र सिंह,तत्कालीन विधायक डॉ.कमल गुप्ता भी विमान में सवार थे।
पहले भी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की गई थी शुरू:
हिसार एयरपोर्ट से पहले भी उड़ान सेवा शुरू की गई थी। 3 सितंबर 2019 को एयरपोर्ट से स्पाइसजेट के 7 सीटर विमान ने यहां से उड़ान भरी थी।तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस विमान के पहले यात्री बने थे। वह 1674 रुपये का टिकट लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे।उस दौरान विमान का असली किराया चार हजार रुपये से अधिक पड़ता था। मगर इसमें 1500-1500 रुपये केंद्र व हरियाणा सरकार की हो गई।
3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है
हवाई अड्डे का 50 करोड़ रुपये से पहले चरण का काम पूरा हो चुका है।इसमें एक टर्मिनल तैयार है।दूसरे चरण में 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है,इससे 180 यात्रियों की क्षमता तक की एयरबस का संचालन किया जा सकता है।
हिसार बनेगा विमानन हब का केंद्र :
मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार में एकीकृत विमानन हब का निर्माण 7200 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है।इसमें से 4200 एकड़ में हवाई अड्डा और 3000 एकड़ में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है।इसके लिए एलायंस एयर के साथ पहले करार किया जा चुका है। एयरपोर्ट को बीते 13 मार्च को लाइसेंस जारी किया गया था।