Shimla,16 October-:राज्य में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि एआईएमएस चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज के बाद अब आईजीएमसी शिमला में भी रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि आईजीएमसी में कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) की महिला रोगियों की रोबोटिक सर्जरी के लिए 40 बेड आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि गाइनी विभाग में रोबोटिक सर्जरी जल्द शुरू की जाए, ताकि महिला रोगियों को अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध हो सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि केएनएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ आईजीएमसी में रोबोटिक के साथ-साथ इलेक्टिव सर्जरी भी करेंगे। इसके लिए तीन माह तक ट्रायल आधार पर सर्जरी की जाएगी, जिसके बाद समीक्षा कर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि 25 करोड़ रुपये की लागत से आईजीएमसी में एक आधुनिक डायग्नोस्टिक लैब स्थापित की जा रही है, जिससे केएनएच और आईजीएमसी दोनों संस्थानों के डॉक्टरों को जांच और उपचार में बड़ी सुविधा मिलेगी।बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा राकेश शर्मा और केएनएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे।