हिसार, 24 अगस्त – टिक टॉक स्टार व बीजेपी अभिनेत्री स्व. सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया ने हिसार की हाट सीट आदमपुर से कांग्रेस के लिए आवेदन किया है।अभिनेत्री व बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की सगी बहन रुकेश पूनिया ने कहा कि कुलदीप भव्य ने बिश्नोई आदमपुर में करोडो रुपये के विकास का दावा करते है वे जनता को दिखाई नही देते ये मात्र कागजो में समित है। हालत ये है कि आदमपुर की सडके टूटी पडी, पीने का पानी, खेतो में किसानो को पानी नही मिल रहा है.ढाणियो में रोड नही बने, लोगो पीने के पानी नही मिल रहा है। उन्होने बताया कि पांच साल पहले आदमपुर से सोनाली फोगाट ने लड़ा था सोनाली फोगाट को पैतीस हजार वोट मिले थे ये बीजेपी पार्टी के वोट नही ये हमारे पर्सनल वोट थे।
रुकेश ने कहा कि वे आदमपुर से लगातार तैयारी कर रहे है. उन्होंने ने कहा कि बरसात के दिनो में मंडी में पानी भर जाता है.जिससे मंडी केलोग परेशान रहते है. इस समस्या का आज तक समाधान नही हुआ। उ्न्होंने कहा कि कि सोनाली फोगाट ने आदमपुर में पानी निकासी के लिए पहले काफी उचित इतजाम किए है परंतु आज पानी निकासी को कोई इतजाम नही है। रुकेश पूनिया ने कहा कि आज लोग आदमपुर में अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठ हुए है। पूनिया ने कहा कि मैने हाई कमान के सामने अपनी बात रखी है. हरियाणा प्रभारी दीपक बारिया के समक्ष अपनी इटरव्यू भी दिया है। उन्होने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा, अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में हरियाण पार्टी का ग्राफ लगातार बढ रहा है। रुकेश ने कहा कि सोनाली की मौ*त होने के बाद उनकी राजनैतिक विरासत की जिम्मेवारी उन्हें सौपी गई है.वे इस जिम्मेदारी को बेबूखी से निभाने का काम करेगी।रुकेश पूनिया ने कहा कि सोनाली फोगाट के हमारे समर्थको से आदमपुर की जनता से पूरा समर्थन मिल रहा है. लोगों का कहना है कि आप टिकट लेकर आ जाओ हम आपके साथ है।रुकेश ने कहा कि आदमपुर के लोगों के लिए पीने के पानी का उचित प्रबंध करवाया जाए.