Mandi,Dharamveer-मंडी शहर के सौली खड्ड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया,जब एचआरटीसी की खराब वोल्वो बस को खींच रही छोटी क्रेन बस को चढ़ाई पर नियंत्रित नहीं कर पाई।रस्सी टूटते ही बस पीछे लुढ़कने लगी और दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में एक कार और एक जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने HRTC के खिलाफ दर्ज किया लापरवाही का मामला
जीप में सवार युवक गर्भित,जो रत्ती पुल का निवासी है,बुरी तरह फंस गया था,जिसे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला।गर्भित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है,जबकि कार में सवार सुशी (रामनगर निवासी) और विशाल (जवाहर नगर निवासी) का उपचार अस्पताल में चल रहा है।स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों की मदद की, और पुलिस को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।सदर थाना प्रभारी देश राज ने बताया कि एचआरटीसी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।